Mr. Bean की Man vs Bee Mini Series on Netflix | Rowan Atkinson | Webseries Review in Hindi

Add a review

Descriptions

Mr. Bean की Man vs Bee Mini Series on Netflix | Rowan Atkinson | Webseries Review in Hindi 

Netflix पर एक Mini Series आई है, Rowan Atkinson की, Rowan Atkinson को नहीं जानते, अरे अपने Mr. Bean. माना कि most of the people उन्हें Mr. Bean के नाम से जानते हैं। 


क्योंकि उन्होंने अपने Mr. Bean Act से बहुत popularity हासिल की है, इतनी कि अब उस किरदार से बाहर ही नहीं निकल पा रहे । उन्हें वैसे ही role मिलते हैं जैसे उनका Mr. Bean वाला character था ।


Idiots सा, भोला भाला सा, सबकुछ ठीक करने के चक्कर में सबकुछ बिगाड़ देने वाला । तो उसी theme पर यह Man vs BEE की यह series भी है, जो देखनी चाहिए या नहीं आगे बात करते हैं ।


सबसे पहले तो Man vs BEE को एक Mini Series बनाने का funda मेरे को समझ में नहीं आया । 9 episodes, ओ भी सिर्फ 10 - 11 minutes each. यानी बहुत ही छोटे छोटे episodes. जैसे आपने कभी Mr. Bean की TV series देखी हो तो उसमे जैसे 10-10 minutes के episodes होते थे same वैसे ही ।


बस यहां पर एक ही कहानी को आगे बढ़ाया गया है, अलग-अलग नहीं, मतलब पकड़ के चलो तो डेढ़ घंटे की मूवी भी बना देते तो भी चल जाता ।


By the way जैसे कि series का नाम है MAN vs BEE, Rowan Atkinson ने निभाया है एक ऐसा किरदार जो housekeeper का काम करता है, नहीं housesitter का अगर आप घर से बाहर किसी काम के लिए जा रहे हो और उन 5 दिनों में घर को संभालने के लिए कोई इंसान चाहिए तो उसे housesitter कहते हैं । 

जिन्हें professionally hire किया जाता है तो protect and care the home ya house, whatever, और ऐसे ही एक family vacation के लिए जब बाहर घूमने जाती है तब उनका घर संभालने आते हैं Mr. Bean यानी Rowan Atkinson जो job करते हैं एक housesitter का । 


और उनके ही साथ उस घर में घुस आती है एक BEE  (मधुमक्खी) और बाद में जो जो गड़बड़ होती है वह इस पूरे series में दिखाया गया है ।


वैसे उस घर में गड़बड़ी इसलिए भी होती है क्योंकि वह घर बहुत ही ज्यादा hi-tech होता है मतलब kitchen के door से लेकर bedroom और washroom का null भी numeric code से ही खुलता है या फिर hand gestures से ।


जिसके वजह से confusion और भी बढ़ जाती है और ऊपर से उस घर में रहता है एक कुत्ता (doggy) इसकी वजह से परेशानी और भी दुगनी हो जाती है तो उस समय Rowan Atkinson की acting लाजवाब है ।


पर यह Mini Series देखते वक्त सबसे पहले तो एक pure Mr. Bean वाली Vibes  आरही थी, साथ में अगर Home Alone Movie और Mouse Hunt Movie देखी है तो इस series को देखते वक्त आपको ऐसा लगेगा मानो की यह series Mr. Bean, Mouse Hunt Movie और Home Alone Movie का मिक्सचर है ।


तो basically बहुत सी बातें predictably बन जाती है कि आगे क्या होग या Mr. Bean या वह जो character है कितने एक्सटेंड तक जा सकता उस BEE को मारने के लिए ।


जब भी वह उस BEE को मारने जाता है तो कोई ना कोई गड़बड़ी जरूर होती है और वह उस गड़बड़ को ठीक कैसे करता है या फिर कर भी पाता है या नहीं वह इस सीरीज में देखने को मिलेगा ।


बाकी अगर इस सीरीज में dialogue ना भी होते तो भी चल जाता बहुत ही गिने-चुने dialogues है जिसम बहुत ही rarely हंसी आती है बस जो situational comedy होती है उसमे थोड़ी बहुत हंसी आ जाती है । 


Overall यह एक family friendly series है, बहुत ही छोटे छोटे episodes है । बस फर्स्ट एपिसोड 18-19 minutes का है बाकी सब 10 10 मिनट के ।


तो यह Man vs BEE series कैसे शुरू हुई और कैसे खत्म हुई पता भी नहीं चलेगा तो अगर आपने मिस्टर बीन सीरीज नहीं देखी है तो यह मिनीसीरीज आपको तो निराश नहीं करेगी पर अगर आपने mr bean टीवी सीरीज देखी है तो हो सकता है कि इसमें कुछ नया देखने को ना मिले ।


पर enjoyable तो है । Specially family के साथ । Even बच्चों के साथ भी । मैं दूंगा इस Man vs BEE series को 3 out 5 stars. 


तो आपको कैसी लगी है यह सीरीज हमें ज़रूर बताइयेगा। 

Also Read This : यह भी पढ़ें :



आपका धन्यवाद ।

Similar Products

1032729751803100920

Add a review