How to make Oreo Chocobar at home | Cooking Recipe | घर पर Oreo Chocobar कैसे बनाएं

Add a review

Descriptions

घर पर Oreo Chocobar कैसे बनाएं ? । How to make Oreo Chocobar at home | Cooking Recipe | Oreo Chocobar kaise banaye ghar par 

सिर्फ 4 ingredients चाहिए, घर पर Oreo Chocobar  बनाने के लिए, बिना आटे के, गेस के ।

1. सबसे पहले पेपर कप लीजिए । 


2. इन सभी पेपर कप के अंदर चॉकलेट केक पिघलाकर डाल दीजिए ।

3. चॉकलेट को गिलास में अच्छे से घुमाएं चारों कोने मे ।

4. उसके बाद Oreo के बिस्कुट लीजिए ।

5. उन बिस्कुट को तोड़कर मिक्सर जार में डाल दीजिए ।

6. उसके बाद 1/4 कप शुगर डालिए ।

7. 400 ml दूध डालिए और इसको मिक्सर में अच्छी तरह स्मूथली पीस लीजिए ।

8. उन सभी पेपर कप में उस पीसे हुए क्रीम को डालिए ।

9. उसके बाद उन सभी कप को रेफ्रिजरेटर में 3 घंटे के लिए रख दीजिए । 


10. इसके बाद ओरियो बिस्कुट लीजिए, उन बिस्कुट में से क्रीम को हटाइए ।

11. और उन सभी राउंड बिस्कुट के बीच में यानी सेंटर में माइनस का शेप बनाइए ताके sticks को यानि लकड़ी को एडजस्ट किया जाए ।

12. उन बिस्कुट के सेंटर में जो माइनस शेप बनाया है उन सभी में आइसक्रीम के स्टिक को डालिए और एडजस्ट करिए ।

13. और वह जो रेफ्रिजरेटर में चॉकलेट रखा था 3 घंटे के लिए उनको बाहर निकालिए और इन सभी को स्टिक के साथ उस क्रीम के सेंटर में डाल दीजिए। फिर से 8 घंटे रेफ्रिजरेटर में रखिए । 

14. उसके बाद वह सभी फ्रीज़ होने के बाद उन सभी कप को सीजर से रिमूव कीजिए ।

15. Uske bad use freez hoge cream ko उसके बाद उस फ्रीज हुए क्रीम को स्टिक को पकड़ के बाहर निकालिए ।

16. बधाई हो ! आपका Oreo Chocobar तैयार हो गया ।

आपको यह Oreo Chocobar कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइएगा ।


ऐसे ही और कुकिंग रेसिपी पढ़ने के लिए हमें फॉलो करिए । 


और हां अगली रेसिपी आपको कौन सी चाहिए कृपया करके हमें बताइए ।


आपका कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद ।

और पढ़ें : 

Similar Products

6072289260122366150

Add a review