Making Super Fluffy Omlette Recipe at home | घर पर Soft और Tasty Omlette रेसिपी कैसे बनाएं ।

Add a review

Descriptions


1. सबसे पहले 3 अंडे लीजिए ।


2. उन अंडों को तोड़ कर दो हिस्सों में सेपरेट कीजिए, उसके रस को अलग कटोरी A में और उस अंडे के बाल को एक अलग कटोरी B में डाल दीजिए । 

3. कटोरी B में 1/4 चमच नमक डालिए।

4. उस कटोरी B को अच्छे से मिक्स किजिए। 

5. उसके बाद कटोरी A को अच्छे से हिलाएं, मिक्स किजिए जबतक की उसमे बबल्स न आएं । 

6. उसके बाद 1 चमच शक्कर कटोरी A में डालिए । 

7. जो शुगर डाला है उसको अच्छे से मिक्स करें जब तक पूरा सफेद ना हो जाए तबतक ।

8. उसके बाद उस अंडे वाले कटोरी B को कटोरी A में डाल दीजिए और अच्छे से मिक्स करिए । 

9. एक तवा लीजिए, उसमे low heat में अनसाल्टेड बटर को डालके पिघलाइए । 

10. उसके बाद इन सबको मिक्स किए हुए ingredients को तवे में डालिए अच्छी तरह । 

11. उसके बाद 3 to 5 minutes के लिए उसको पकाओ अच्छी तरह से ।



12. उसके बाद इसको आधा फोल्ड करिए । 



13. चारों तरफ से उसको अच्छे से पकाइए ।



14. बधाई हो ! आपका soft और tasty Super Omlette तैयार होगया है ।



आपके कैसा लगा हमें ज़रूर बताइएगा ।


ऐसे ही और amazing cooking recipes  पढ़ने के लिए हमें फॉलो करिएगा ।


आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।

और यह भी पढ़ें :

Similar Products

8315280656051140354

Add a review