IND vs ENG T20 World Cup Cricket Match Highlights in Hindi | भारत बनाम इंग्लैंड t20 क्रिकेट मैच हाइलाइट्स हिंदी में

Add a review
IND vs ENG T20 World Cup Cricket Match Highlights in Hindi | भारत बनाम इंग्लैंड t20 क्रिकेट मैच हाइलाइट्स हिंदी में

Descriptions

IND vs ENG T20 World Cup Cricket Match Highlights in Hindi | भारत बनाम इंग्लैंड t20 क्रिकेट मैच हाइलाइट्स हिंदी में 


IND vs ENG T20 highlights
जी हां । बदला है कपड़ो का और गेंद के रंग, दिखेंगे कुछ खिलाड़ी उनके नए तेवर और खेलनेका नया ढंग । जी हां तेज़ टकरार क्रिकेट के लिए होजायीए तैयार क्यूंकि पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच । 


1. तो आजके जीतके पहले बल्ले बाज़ी करने का निर्णय लिया है भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने. यह अच्छा लगा की Rohit Sharma की वापसी हुई है । 


2. भारत के टीम में Suryakumar Yadav है, Deepak हुड्डा, जिन्होंने Ireland में शतक जड़ा । Hardik Pandey और Dinesh Karthik यह जोड़ी अच्छी रहती है । एक और गेंद बाज़ है अर्शदीप सिंह । 


3. मैदान में जाति हुई जोड़ी रोहित शर्मा और उनके साथ इशान किशन । 


4. सबसे पहले रोहित शर्मा ने बल्लेबाज़ी की । 


5. George बटलर ने तेज़ गेंदबाज़ से रोहित शर्मा का विकेट लिया और रोहित शर्मा हुए आउट ।


6. दीपक हुड्डा ने शानदार ओपनिंग की बल्लेबाज़ी करते रहे । 


7. इसी दौरान इशान किशन आउट होगए । 


8. अब सूर्यकुमार यादव मैदान में उतर चुके हैं । और आते संग ही उन्होंने बाउंड्री लगाई । 


9. और दूसरा चौका लगाया, ऐसे ही चौके छक्के लगाते रहे । 

10. जॉर्डन ने इसी दौरान कैच पकड़ के विकेट लेलिया । 


11. अब हार्दिक पांडे मैदान में उतर चुके हैं । बहुत ही शानदार चौका मारा । सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांडे ने शानदार बल्लेबाज़ी की । 


12. अक्षर पटेल भी अच्छा खेलते रहे लेकिन Roy ने कैच पकड़ लिया । इसी दौरान हार्दिक पांडे भी आउट होगाए । 


13. इसी दौरान अगले बल्ले बाज़ दिनेश कार्तिक मैदान में उतर गए और बैक टू बैक हिट शॉट्स देते रहे । इसी दौरान दिनेश कार्तिक भी कैच आउट होगाये । 


14. यह तो गज़ब होगया जब गेंद चुक गई और बल्ले बाज़ सोचते रहे की भागू या नहीं रन के लिए, लेकिन इसी डाउट ने हर्षल पटेल आउट होगये । 


15. अब इंग्लैंड की बैटिंग शुरू होती है । भुवनेशर कुमार ने बटलर की विकेट लेली । यह तो शानदार शुरुआत थी । 


16. अगले बल्लेबाज़ मलन मैदान में उतर चुके हैं । 


17. हर्षदीप ने गेंदबाज़ की और इसी दौरान हार्दिक पांडे ने मलन का विकेट लेलिया । लगातार विकेट पे विकेट लेते रहे । 


18. हर्षल पटेल ने कैच पकड़के राय को हराया । इंग्लैंड ने चौके छक्के लेते रहे । 


19. इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़के विकेट लिया । दिनेश कार्तिक ने भी कैच पकड़ा और अपना 4 वा विकेट लिया । मिल्स को आउट कराया । 


20. रीस टापली को अर्शदीप सिंह ने विकेट लिया । ऐसे ही विकेट पे विकेट लेते रहे । 


इंग्लैंड 148 रन बनाके all out होगायी । उसीके चलते यह मुकाबला भारत ने 50 रानोंसे जीत चुका है । 


ऐसे ही और अमेजिंग हाइलाइट्स के लिए हमें फॉलो करें । आपका धन्यवाद।


यह भी पढ़ें : 


Similar Products

5496831836509104429

Add a review